INDIA Alliance Mega Rally: इंडिया गठबंधन ने रविवार को महारैली करने का ऐलान किया है. 31 मार्च को हो रही इस रैली में विपक्ष के तमाम नेता शामिल होंगे. इस महारैली का आयोजन नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि 31 मार्च की रैली लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है, इसलिए नाम ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह रैली किसी एक पार्टी की नहीं है, इसमें पूरा INDIA जनबंधन शामिल है.
‘यह दूसरा बड़ा शंखनाद’
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की समाप्ति के बाद मुंबई में INDIA जनबंधन की एक बड़ी रैली हुई थी. वहां पर पहला शंखनाद हुआ था और कल दूसरा बड़ा शंखनाद होगा. उन्होंने कहा कि इस रैली में देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक विषमता और सामाजिक ध्रुवीकरण मुख्य मुद्दा होगा.
‘मोदी सरकार के अत्याचार से आज देश परेशान है’
वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि INDIA गठबंधन की कल ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ (INDIA Alliance Mega Rally) होने जा रही है, क्योंकि BJP देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने में लगी है. उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन कर रहे, युवा परेशान हैं, क्योंकि पेपर लीक हो रहे हैं. महिलाओं ने आवाज उठाई तो उनके बलात्कारियों को संरक्षण दिया गया. जब इन सभी मुद्दों को राहुल गांधी जी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जरिए उठाया तो विपक्षी एकता को तोड़ने के लिए विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार किया गया. मोदी सरकार के अत्याचार से आज देश का हर वर्ग परेशान है.
Also Read-
Priyanka Gandhi: ‘मोदी सरकार जनता को कर्ज में क्यों डुबो रही है?’, प्रियंका गांधी ने उठाया सवाल
Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ