Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने शनिवार (30 मार्च) को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने भारत सरकार द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में 14 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज लेने पर सवाल उठाया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक, 67 सालों में देश पर कुल कर्ज 55 लाख करोड़ था. पिछले 10 वर्ष में अकेले मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 205 लाख करोड़ पहुंचा दिया.

’10 साल में मोदी सरकार ने 150 लाख करोड़ कर्ज लिया’

प्रियंका गांधी ने कहा, “इनकी सरकार ने लगभग 150 लाख करोड़ कर्ज लिया बीते 10 साल में. आज देश के हर नागरिक पर लगभग डेढ़ लाख का औसत कर्ज बनता है. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह पैसा राष्ट्रनिर्माण के किस काम में लगा. क्या बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा हुईं या दरअसल नौकरियां तो गायब हो गईं? क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई? क्या स्कूल और अस्पताल चमक उठे? पब्लिक सेक्टर मजबूत हुआ या कमजोर कर दिया गया? क्या बड़ी-बड़ी फ़ैक्ट्रियाँ और उद्योग लगाये गये?”

‘आखिर यह पैसा गया कहां?’

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, अगर अर्थव्यवस्था के कोर सेक्टर्स में बदहाली देखी जा रही है, अगर श्रम शक्ति में गिरावट आई है, अगर छोटे-मध्यम कारोबार तबाह कर दिए गए, तो आखिर यह पैसा गया कहां? किसके ऊपर खर्च हुआ? इसमें कितना पैसा बट्टेखाते में गया? बड़े-बड़े खरबपतियों की कर्जमाफी में कितना पैसा गया?

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि अब सरकार नया कर्ज लेने की तैयारी कर रही है तो सवाल उठता है कि पिछले 10 साल से आम जनता को राहत मिलने की बजाय जब बेरोजगारी, महंगाई आर्थिक तंगी का बोझ बढ़ता ही जा रहा है तो भला भाजपा सरकार जनता को कर्ज में क्यों डुबो रही है.


Also Read-

Loksabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर लगाई रोक, जानें डेट और टाइम

Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *