Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election: लोकसभ चुनाव-2024 को जीतने के लिए बीजेपी ने नया तरीका इजात किया है. अब बीजेपी विपक्ष के प्रत्याशियों को तोड़ने में लगी हुई है. सूरत और इंदौर के बाद अब ओडिशा की हॉट सीट मानी जा रही पुरी में भी बीजेपी ने खेल कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुरी से कांग्रेस के उम्‍मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया था. सुचारिता ने टिकट लौटाते हुए अपनी उम्‍मीदवारी वापस ले ली है. बता दें कि इस सीट से भाजपा के दिग्‍गज नेता संबित पात्रा भी अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं. सुचारिता द्वारा नाम वापस लेने से संबित पात्रा की राह आसान हो सकती है.

खबरों की माने तो पैसों की कमी का हवाला देते हुए सुचारिता मोहंती ने मतदान से पहले ही मैदान छोड़ दिया है. लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो बात कुछ और ही है. अगर पैसों की कमी होती तो सुचारिता मोहंती चुनावी मैदान में उतरी ही नहीं होती. गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात की सूरत और मध्‍य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी को तोड़ा जा चुका है. इतना ही नहीं, सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी घोष‍ित किया भी जा चुका है.

पुरी से BJP उम्‍मीदवार हैं संबित पात्रा


ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है. यहां से भाजपा के चर्चित नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्‍याशी सुचारिता मोहंती द्वारा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद पात्रा की राह आसान हो सकती है. इससे पहले सूरत और इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार ऐन वक्‍त पर अपना नाम वापस ले चुके हैं.

Also Read: Rohith Vemula: रोहित वेमुला केस में और जांच करेगी तेलंगाना पुलिस, क्लोजर रिपोर्ट पर बोलें तेलंगाना के डीजीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *