Lok Sabha Election News: मथुरा से लोकसभा बीजेपी सांसद और बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वे एक बार फिर गेंहू की खेत में फसल काटते हुए दिख रही हैं. हेमा मालिनी ने अपनी गेंहू की खेत वाली तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसपर उन्हें यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
गेहूं की खेत में पहुंची बीजेपी सांसद
दरअसल, गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी एक बार फिर किसानों के बीच पहुंच गईं, जहां वे चिलचिलाती धूप में हाथों में हंसिया लेकर खेतों में उतर गई और गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दीं. हालांकि हेमा मालिनी का यह अंदाज पुराना है. इससे पहले 2019 के चुनाव में भी उनकी गेंहू काटते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
बीजेपी सांसद बोलीं- मुझे अच्छा लगा
हेमा मालिनी ने किसानों के बीच खेतों में फसल काटने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि आज मैं उन किसानों से बातचीत करने के लिए खेतों में गई, जिनसे मैं पिछले 10 वर्षों से नियमित रूप से मिल रही हूं. उन्हें मुझे अपने बीच में पाकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं और मैंने वैसा ही किया.
2019 चुनाव में गेंहू काटने पहुंची थी हेमा मालिनी
फोटो में हेमा मालिनी कांजीवरम साड़ी पहनकर तेज दोपहरी में किसानों के साथ फसल काटते दिख रही हैं.. हेमा मालिनी ने इस दौरान हाथों में फसल काटने वाला हंसिया लेकर गेहूं काटा और खूब फोटो भी खिंचाए. हेमा मालिनी इससे पहले भी 2019 को लोकसभा चुनाव में इसी तरह किसानों के साथ दिखाई दी थी. इस दौरान वो गर्मी के दिनों में खेतों में फसल काटते हुए दिखाई दी थी. हालांकि तब लोगों ने हेमा को जमकर ट्रोल किया था और कहा था कि सिर्फ पांच साल में इनकी फलत तैयार होती है और ये काटने चली आती हैं.
Also Read: चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रत्याशी ने किया महिला को ‘KISS’, मचा बवाल
Also Read: मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने जा सकेगा बेटा अब्बास अंसारी, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत