Lok sabha Election

Lok sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election: पहले चरण के मतदान के बाद इंडिया गठबंधन उत्साहित दिख रहा है. शनिवार, 20 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार और यूपी में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की. बिहार के भागलपुर में तेजस्वी यादव के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी यूपी के अमरोहा पहुंचे. जहां उन्होंने अखिलेश यादव संग मिलकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

सरकार ने कराए पेपर लीक

पहले अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ” मोदी जी सिर्फ जुमले लेकर आए थे, उन्होंने कहा था कि किसानों की आए दोगुनी होगी. हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे. किसी को कुछ नहीं मिला. देश में आज भीषण बेरोजगारी है. यह सरकार जानबूझकर नौजवानों को बेरोजगार रखना चाहती है. सरकार ने परीक्षाएं कराई, उनके पेपर लीक हो गए. इस सरकार ने 60 लाख नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य और संविधान को बचाने के लिए है, इसलिए आप सभी लोग दानिश अली को जिताएं.

BJP का सफाया होगा

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस बार पश्चिम की हवा हर जगह से BJP का सफाया करेगी. जनता ने BJP को पहले चरण के चुनाव में ही पलट दिया है. BJP का पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा है. वहीं, राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में OBC, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कितनी है.. किसी को नहीं पता. क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि आपको पता चले कि देश में आपकी भागीदारी कितनी है.

अरबपतियों के जेब में पैसे डालती है मोदी सरकार

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी 200 कंपनियों, मीडिया कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे. लेकिन सरकार पिछड़े, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के लोगों से पैसे लेकर चंद अरबपतियों के जेब में डालती है.

उन्होंने आगे कहा कि देश के अरबपतियों के बेटे जॉब मार्केट में जाने से पहले अप्रेंटिसशिप करते हैं और फिर वह स्थायी नौकरी में जाते हैं. मगर ये सुविधा देश के बेरोजगार युवाओं को कभी नहीं मिली. इसलिए हम एक नई योजना लाए हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’ . इसमें हम हिंदुस्तान के सभी ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. एक साल आपकी ट्रेनिंग सरकारी ऑफिस, प्राइवेट कंपनियों और पब्लिक सेक्टर में होगी और आपको 1 लाख रुपए मिलेंगे.

Also Read: ‘BJP दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही’, पार्टी की वेबसाइट लॉन्च करते हुए बोलीं AAP नेता अतिशी

Also Read: Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज, 16.63 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *