Lok Sabha Election News: अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. उनपर बीजेपी ने दांव लगाया है. चुनावी मैदान में उतरने के साथ ही कंगना रनौत सुर्खियों में हैं. विपक्ष उनके गोमांस खाने, आजादी और देश के पहले प्रधानमंत्री वाले बयान को लेकर घेर रहा है.
चुनाव से पहले खुद चौतरफा घिरते देख कंगना ने गोमांस पर अब सफाई दी है. कंगना ने कहा है कि उन्होंने कभी गोमांस और लाल मांस नहीं खाया है.कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए गोमांस खाने वाली बात को फैला रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा था.
गोमांस खाने पर बोला हमला
उन्होंने कहा था कि हिमाचल पवित्र भूमि है, ऐसे में गोमांस खाने वाले किसी भी व्यक्ति को यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी. इसके साथ ही कंगना के नाम लिए बिना विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “कुछ लोगों के अनुसार, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे या नरेन्द्र मोदी क्योंकि वह कहते हैं कि भारत को आजादी 2014 में मिली थी.”
हम जीतने के लिए लड़ेंगे: विक्रमादित्य सिंह
अभी हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “…13 अप्रैल को CEC बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि मंडी से किसे टिकट दिया जाएगा. प्रतिभा सिंह ने वहां लंबे समय तक सेवा की है…हम सिर्फ लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए लड़ेंगे, निश्चित रूप से हम जीतेंगे.”
मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी नेता कंगना रनौत की उम्मीदवारी पर मंडी सांसद और कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह का कहना है, “हमें उस पर टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है कि वह क्या खाती है और उसकी निजी जिंदगी क्या है. हमें विकास के लिए काम करना है. हम निश्चित रूप से करेंगे.”
विक्रमादित्य सिंह होंगे मंडी से कांग्रेस के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं और विक्रमादित्य सिंह की संभावित उम्मीदवारी पर प्रतिभा सिंह ने कहा, “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते मैं पूरे राज्य में काम करना चाहती हूं. अगर मैं चुनाव लड़ती हूं तो मंडी सीट तक सीमित रहेगी…पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सुझाव था कि विक्रमादित्य सिंह एक युवा चेहरा हैं, युवा नेता हैं, जिनका युवाओं से अच्छा जुड़ाव है, इसे पार्टी हाईकमान ने मान लिया है.”
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट