Loksabha Election
Loksabha Election News: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. कुल 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 19 अप्रैल से लेकर एक जून वोट डाले जाएंगे . चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. लेकिन मोदी सरकार आचार संहिता का लगातार उल्लंघन कर रही है, जिसको लेकर विपक्ष भी लगातार आवाज उठा रहा है.
अब इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी सक्रियता दिखाई है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने आम नागरिकों को सरकार की तरफ़ से भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज के मामले में इलेक्ट्रॉनिक एंड आइटी मंत्रालय को निर्देश जारी किया है. आयोग ने कहा है कि उसे ढेर सारी शिकायतें मिली थीं कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी आम नागरिकों के फोन पर संदेश आ रहे हैं.
गिनाई जा रहीं मोदी सरकार की उपलब्धियां
गौरतलब है कि ‘विकसित भारत संपर्क’ के बैनर तले केंद्र सरकार की “उपलब्धियों” को बताने हुए लोगों के मोबाईल पर मैसेज आ रहे थे, जिसपर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. अब चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को निर्देश दिया कि वह इन वॉट्सऐप मैसेजेस पर तत्काल रोक लगाए.
बड़ी संख्या में लोगों को भेजा जा रहा मैसेज
बता दें कि ‘विकसित भारत संकल्प’ नाम के वेरीफाइड वॉट्सऐप अकाउंट से बड़ी संख्या में लोगों को पीएम मोदी का पत्र भेजा गया है. इसमें लिखा है, “यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है. चुनाव आयोग की फटकार के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आयोग को बताया कि यह पत्र आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पहले भेजे गए थे. हालांकि उनमें से कुछ मैसेजेस सिस्टम और नेटवर्क की समस्याओं के कारण लोगों को देरी से डिलीवर हुए हैं.
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी
