Loksabha Election in UP: आज उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में मतदान हुआ. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का पहले दिन, पहला शो फ्लाप हो गया है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि जनता को अब भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है.
सपा अध्यक्ष का बीजेपी पर तंज
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स. भाजपा की खिड़की खाली है.
सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा, “देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं, उन सभी की नई राजनीतिक चेतना को नमन.”
8 सीटों पर हो रहा चुनाव
बता दें कि आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को यूपी की 8 लोकसभा सीटों- पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर पर चुनाव (Loksabha Election in UP) हो रहा है. इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Also Read-
‘मोदी की गारंटी पानी पर लिखाई के समान है’, तेजस्वी ने इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट