Rajasthan

Rajasthan

Share this news :

Rajasthan Loksabha Election: भारत में 18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग आज जारी है. पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें राजस्थान में भी मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे प्रदेश में 41.51 फीसदी मतदान किया गया. इस बीच राजस्थान का चूरू लोकसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने किया खुलासा

चूरू में दोपहर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान किया गया. इस दौरान नागौर समेत कई इलाकों में झड़प की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं वोटिंग के बीच चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने आरोप लगाया है कि यहां रामपुरा गांव में फर्जी मतदान को रोकने के लिए कांग्रेस के बूथ एजेंट पर हमला किया गया.

सोशल मीडिया पर राहुल कस्वां ने दी जानकारी

राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, चूरू विधानसभा क्षेत्र के गांव-रामपुरा पट्टा झारिया (ग्राम पंचायत-आसलखेड़ी) में फर्जी मतदान रोकने पर कांग्रेस पार्टी के बूथ एजेंट विजेन्द्र जाखड़ पर किया गया हमला और उनकी बेटी के साथ गाली गलौच करना लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई स्वीकार्य नहीं है.”

प्रशासन बना हुआ है मूकदर्शक

राहुल कस्वां ने आगे लिखा, “दो दिन से धमकी दिए जाने पर स्थानीय प्रशासन को अवगत भी करवाया गया, लेकिन प्रशासन का रवैया संवेदनहीन रहा. जिला प्रशासन ऐसे सामंती सोच के असामाजिक तत्वों पर यथाशीघ्र ठोस कार्रवाई करे. इसी सोच के खिलाफ हमने आवाज बुलंद की है. मैं मेरे हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा हूं, ऐसी सोच को हम वोट की चोट से जवाब देंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिये यथोचित्त कदम उठाएंगे.”

बता दें कि राहुल कस्वां वर्तमान में चूरू से लोकसभा सांसद हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर देवेंद्र झाझरिया को दे दिया. वहीं इससे नाराज होकर राहुल कस्वां ने बीजेपी को अलविदा कह दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस ने राहुल कस्वां को चूरू से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया. वहीं टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.

Also Read: Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज, 16.63 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *