Loksabha Election Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हुई है. शाम 7 बजे तक मतदान होगा. आज 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बता दें कि पिछले 2 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा वोटिंग (15.9 प्रतिशत) पश्चिम बंगाल में हुई है.
पहले चरण (Loksabha Election Voting) के लिए जारी वोटिंग में 2 घंटे का आंकड़ा आ गया है. इसके मुताबिक, 2 घंटे में सबसे ज्यादा 15.9 प्रतिशत वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई. इसके बाद मध्य प्रदेश में 14.12 प्रतिशत और त्रिपुरा में 13.62 प्रतिशत. वहीं उत्तर प्रदेश में 12.12 फीसदी वोटिंग हुई है. बात करें अरुणाचल प्रदेश की तो वहां दो घंटे के अंदर सबसे कम 4.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
कहां हुई कितनी वोटिंग
- पश्चिम बंगाल- 15.9%
- मध्य प्रदेश- 14.12%
- त्रिपुरा- 13.62
- मेघालय-12.96
- उत्तर प्रदेश-12.22
- छत्तीसगढ़-12.02
- असम- 11.15%
- राजस्थान- 10.67
- जम्मू-कश्मीर-10.43
- उत्तराखंड- 10.41
- मिजोरम-9.36
- बिहार- 9.23
- अंडमान-8.64
- तमिलनाडु- 8.21
- नगालैंड-7.79
- मणिपुर-7.63
- पुडुचेरी- 7.49
- महाराष्ट्र- 6.98
- सिक्किम-6.63
- लक्षद्वीप-5.59
- अरुणाचल प्रदेश- 4.95
Also Read-
मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट