Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर का जिला निर्वाचन कार्यालय पेड न्यूज का प्रसार रोकने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अकाउंट पर भी नजर रखेगा. कार्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि चुनावों को प्रभावित करने की हर कोशिश पर नजर रखी जाएगी. इस दौरान अगर कोई सोशल मीडिया इन्फलुएंसर नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विधानसभा चुनाव में हुईं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि पिछले साल के नवंबर में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उम्मीदवारों के प्रचार से जुड़ा एक जैसा कंटेंट शहर के कई सोशल मीडिया इन्फलुएंसर के अकाउंट पर नजर आया था. इसकी वजह से पेड न्यूज की आशंका पैदा हुआ था.
इस बारे में इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा, “अगर कई सोशल मीडिया इन्फलुएंसर के खातों पर उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार का एक जैसा रुझान नजर आता है और इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है, तो हमारा मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ इसका संज्ञान लेगा.”
इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की भी पहचान की जाएगी और संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे.
Also Read-
संदेशखाली मामले की होगी CBI जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए आदेश
Jairam Ramesh: ‘युवाओं के लिए PM मोदी के पास क्या है विजन’, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल