Israel-Hamas war

Israel-Hamas war

Share this news :

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इजरायल गाजा पट्टी को तबाह कर चुका है, हालांकि वह अब भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार बार हमास को ‘खत्म’ करने की बात दोहरा रहे हैं.

हालांकि नेतन्याहू के ताजा बयान पर अमेरिका ने नाराजगी जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि गाजा के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ‘गलती’ कर रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नेतन्याहू ने राफा पर हमला किया गया तो इजराइल को और अधिक वैश्विक अलगाव का खतरा होगा.

नेतन्याहू गलती कर रहे हैं: अमेरिका

एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “मुझे लगता है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू गलती कर रहे हैं. मैं उनके रवैये से सहमत नहीं हूं.” उन्होंने कहा कि अगले छह से सात सप्ताह के लिए ‘गाजा में भोजन और दवाइयों की पूरी आपूर्ति होनी चाहिए.’ बीते सप्ताह उन्होंने चेतावनी दी थी कि इजरायल को युद्ध में मौजूदा अमेरिकी समर्थन इस बात पर निर्भर है कि वह कितना भोजन और दवाइयां गाजा में जाने देता है.

इजरायल ने फिर दी है चेतावनी

गौरतलब है कि इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा है कि, ‘दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो हमें रोक सके. ऐसी कई ताकतें हैं जो हमें रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं है. नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने जो गलती की है उसको सबक सिखाना जरूरी है. बता दें कि राफा, जहां हमले करने की बात इजरायल कर रहा है, वहां लगभग 14 लाख फिलिस्तीनियों को आश्रय दिया है, इनमें से ज्यादातर लोग गाजा पट्टी से भागकर आए हैं.

पिछले महीने भी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने राफा शहर पर हमला किया तो उसे और अधिक वैश्विक अलगाव का खतरा होगा.

Also Read: ‘झूठ की बैछार करने से इतिहास नहीं बदलता…’, राहुल गांधी का BJP- RSS पर निशाना

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *