Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi Targets BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (10 अप्रैल) को कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाी है. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा और कांग्रेस की तुलना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है.

BJP- RSS पर कसा तंज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi Targets BJP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ (RSS) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मजबूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा.

‘झूठ की बैछार करने से इतिहास नहीं बदलता’

आगे सवाल करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “कौन ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था?” राहुल गांधी ने आखिर में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक मंचों से झूठ की बौछार करने से इतिहास नहीं बदलता.


Also Read-

“खुद से आंख कैसे मिलाते हैं…”, PM मोदी के मणिपुर वाले झूठ पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत

Jairam Ramesh: ‘युवाओं के लिए PM मोदी के पास क्या है विजन’, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *