Supriya Shrinate

Supriya Shrinate

Share this news :

Supriya Shrinate on Manipur: प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कई महीनों में पहली बार लोकसभा चुनाव से पहले मणिपुर पर बात की है. ‘द असम ट्रिब्यून’ अखबार को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार के दखल और राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से मणिपुर में हालात सुधरे हैं. पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनपर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी लगातार झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर झूठ बोलना पाप है.

सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी के कुछ झूठ पर हंसी आती है, कुछ पर थोड़ा गुस्सा आता है और कुछ पर आश्चर्य होता है कि आखिर कैसे इस देश का प्रधानमंत्री बिना पलक झपकाए इतना झूठ बोलता है?

‘मणिपुर पर झूठ बोलना पाप है’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate on Manipur) ने कहा कि अपनी वाहवाही करने के लिए झूठ बोलना, विपक्ष को बदनाम करने के लिए झूठ बोलना, मुद्दे से भटकाने के लिए झूठ बोलना उनकी (पीएम मोदी) आदत है. पर 10 महीने से जलते हुए मणिपुर पर झूठ बोलना आदत नहीं पाप है. श्रीनेत ने सवाल किया कि किस मुंह से प्रधानमंत्री कहते हैं कि ‘समय से की कार्यवाही से मणिपुर की हालत सुधरी’? किस सुधरी हालत की बात कर रहे हैं? कौन सी कार्यवाही की है उन्होंने?

’10 महीने से मणिपुर इंतजार में है’

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस सरकार पर लोगों का विश्वास नहीं वो आज भी बरकरार है. साथ ही उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व का मणिपुर के आहत लोग बहिष्कार कर रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि एक लोक सभा सीट पर दो दिन में वोट डलवाना पड़ रहा है. आज भी हजारों बच्चे- महिलायें राहत कैम्प में रहने को मजबूर हैं. आज भी आतंक, भय, आशंका है.”

उन्होंने कहा कि सुलह और शांति के आसार दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे और 10 महीने से मणिपुर प्रधानमंत्री का इंतजार ही कर रहा है, वहां जाने का नरेंद्र मोदी के पास ना वक्त है, ना इरादा, ना हिम्मत.

‘हद कर दी पीएम मोदी ने’

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “हद होती है झूठ बोलने की, हद होती है बरगलाने की, हद होती है बेशर्मी की, हद होती है निरंकुशता की, हद होती है लोगों को मूर्ख समझने की. हद कर दी है नरेंद्र मोदी ने! कभी कभी सोचती हूं आईने में वह अपने अक्स से आंख कैसे मिला पाते होंगे, क्या दिखता होगा उनको आईने में?”


Also Read-

UP: वाराणसी में बिना नंबर और हेलमेट की बाइक रोकने पर दारोगा की पिटाई, वर्दी पर लगे बटन-बिल्ला नोचा

Jairam Ramesh: ‘युवाओं के लिए PM मोदी के पास क्या है विजन’, जयराम रमेश ने पूछे तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *