Samajwadi Party Manifesto

Samajwadi Party Manifesto: सपा का घोषणापत्र जारी; शिक्षा, आटा और डाटा फ्री

Share this news :

Samajwadi Party Manifesto: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने इसे ‘विजन डॉक्यूमेंट’ नाम दिया है और इसे ‘जनता की मांग पत्र’ बताया है. सपा ने अपने घोषणा-पत्र में 2025 तक जातीय जनगणना, बेटियों को फ्री शिक्षा, गरीब महिलाओं को 3000 रुपए पेंशन जैसे वादे किए हैं.

क्या है घोषणापत्र में?

लोकसभा चुनाव के लिए जारी इस घोषणा-पत्र (Samajwadi Party Manifesto) में सपा ने कई बड़े वादे किए हैं. इसमें 12 बड़े वादे हैं-

  • बेटियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा
  • 2025 तक जातीय जनणना
  • 2029 तक भूख से मुक्ति, गरीबी खत्म
  • संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
  • युवाओं को लैपटॉप
  • गरीब महिलाओं को 3000 रुपए पेंशन
  • मनरेगा मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपए किया जाएगा, साल में 150 दिन काम
  • छोटे और सीमांत किसानों को 5000 रुपए महीना पेंशन
  • किसानों को MSP, मुफ्त सिचाई
  • साल के अंत तक किसानों का कर्ज माफ
  • मुफ्त राशन में गेहूं की जगह मिलेगा आटा, 500 रूपए की डाटा फ्री
  • रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा

इन मुद्दों पर हुई घोषणा

समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में सामाजिक न्याय, किसान कल्याण, युवा और रोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, श्रम कल्याण, जंगल और पर्यावरण, उद्दोग और वाणिज्य, रक्षा और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर बात की है.


Also Read-

“पेड न्यूज” रोकने के लिए रखी जाएगी सोशल मीडिया इन्फलुएंसर पर नजर, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *