Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

Mallikarjun Kharge in West Bengal: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार, 5 मई को पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां सुजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि अगर हम अपने हक के लिए खड़े नहीं हुए तो लोकतंत्र और संविधान खत्म हो जाएगा. बीजेपी और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये खतरे की घंटी है. BJP सरकार फिर से आई तो नरेंद्र मोदी तानाशाह बन जाएंगे और देश में भाईचारे को खत्म कर देंगे.

‘नरेंद्र मोदी ने देश के लिए क्या किया?’

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge in West Bengal) ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूती दी. बाबासाहेब अंबेडकर ने देश को संविधान दिया. लेकिन नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं करते, वे बस कांग्रेस को बुरा-भला कहकर आगे बढ़ना चाहते हैं. आगे सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में मनरेगा शुरू किया, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाई और शिक्षा का अधिकार दिया, नरेंद्र मोदी ने क्या किया?

‘कांग्रेस ने लोगों को शिक्षा से जोड़ा’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी पूछते हैं- कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? इसलिए मैं उनको कुछ आंकड़े देता हूं. साल 1951 में देश में मात्र 18% पढ़े-लिखे लोग थे, लेकिन 2014 में ये संख्या 74% हो गई थी. हमने लोगों को शिक्षा से जोड़ा.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस जातिगत जनगणना कर आपका मंगलसूत्र तक छीन लेगी. देश में 55 साल कांग्रेस की सरकार रही, क्या हमने किसी का मंगलसूत्र छीना? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के विकास के लिए काम किया है.


Also Read-

राहुल-सिद्धारमैया के एनिमेटेड वीडियो के जरिए BJP ने की नफरत फैलाने की कोशिश, कांग्रेस ने दर्ज करवाई शिकायत

‘मुझे कोविड वैक्सीन लेने के बाद से ही…’ , श्रेयस तलपड़े ने की अपने हार्ट अटैक पर बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *