Karnataka BJP Controversial Video

Karnataka BJP Controversial Video

Share this news :

Karnataka BJP Controversial Video: कर्नाटक बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के इस वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को गलत तरीके से पेश किया गया है. साथ ही SC/ST समुदाय के सदस्यों के खिलाफ नफरत की भावना पैदा करने की कोशिश की गई है. बता दें कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया एंड कम्युनिकेशन प्रमुख रमेश बाबू ने ये चिट्ठी लिखी है.

इनके खिलाफ हुई शिकायत

कांग्रेस ने विवादित वीडियो को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय और कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा है कि इस वीडियो में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को डराया गया है कि वो एक खास प्रत्याशी को वोट न करें. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने ऐसा SC/ST समुदाय के सदस्यों के खिलाफ शत्रुता, घृणा और दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से किया है.

आचार संहिता के उल्लंघन का भी लगा आरोप

चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कांग्रेस ने यह भी कहा है कि विवादित वीडियो (Karnataka BJP Controversial Video) में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एनिमेटेड तरीके से वीडियो में दिखाया गया है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. साथ ही वीडियो में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि कांग्रेस पार्टी किसी खास धर्म का पक्ष ले रही है और SC/ST समुदाय के लोगों का दमन कर रही है. बता दें कि कर्नाटक बीजेपी ने इस वीडियो को शनिवार 4 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.


Also Read-

प्रज्वल रेवन्ना को लेकर राहुल गांधी ने लिखी चिट्ठी, CM सिद्दारमैया से की पीड़ितों की मदद करने की मांग

‘इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी…’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *