Rahul Gandhi on Prajwal Revanna: एनडीए प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को चिट्ठी लिखी है. लेटर में राहुल गांधी ने CM सिद्दारमैय से पीड़ितों की हर संभव मदद करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि गृह मंत्री को प्रज्वल कांड के बारे में दिसंबर 2023 से ही जानकारी थी.
सीएम सिद्दारमैया को लिखी चिट्ठी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Prajwal Revanna) ने चिट्ठी में कहा, “मैं आपसे (सिद्धारमैया) पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं. यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए.” इसके साथ ही राहुल गांधी कहा कि हरियाणा में महिला पहलवानों के साथ यौन शौषण से लेकर मणिपुर तक हमारी बहनों पर इस सरकार में अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहले मैंने कभी नहीं देखा.
‘PM मोदी ने मास रेपिस्ट को भगाया’
अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह को दिसंबर से ही इस पूरे मामले की जानकारी थी. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये सुनकर चौंक गया कि देवराज गौड़ा ने दिसंबर 2023 में गृह मंत्री अमित शाह को प्रज्वल कांड के बारे में बताया था. इसके बावजूद पीएम मोदी ने प्रज्वल के लिए प्रचार किया और बाद में देश से भागने में उसकी मदद की.
Also Read-
‘इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी…’, AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा