Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी भाषणों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही राहुल गांधी को लेकर कहा कि इस बार वे अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उसकी जगह वे रायबरेली से प्रत्याशी बन गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सोनिया गांधी भी डर कर राजस्थान चली गई थीं.

अब पीएम मोदी के बयानों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने दो लोकसभा सीटों से चुनाव नहीं लड़ा था? जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”इन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया है. प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी के बारे में जो कहा वो निंदनीय है.”

सब भगोड़े हैं: जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा है कि वो कह रहे हैं कि वो (सोनिया गांधी) राज्यसभा चली गईं. क्या अटल बिहारी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली राज्यसभा नहीं गए थे. जेपी नड्डा हिमाचल के हैं और गुजरात से राज्यसभा गए हैं. अमित शाह दो साल राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. क्या ये सब भगोड़े हैं. ये गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्या नरेंद्र मोदी दो सीटों से चुनाव नहीं लड़े थे. अटल बिहारी दो सीटों से चुनाव नहीं लड़े थे. सुषमा स्वराज दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ी थीं.अमित शाह ने खुद कहा है कि अमेठी और रायबरेली परंपरागत सीट है. तो परंपरागत सीटों से लड़ना वास्तविक है. बता दें कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: Rohith Vemula: रोहित वेमुला केस में और जांच करेगी तेलंगाना पुलिस, क्लोजर रिपोर्ट पर बोलें तेलंगाना के डीजीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *