Priyanka Gandhi in Gujarat: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रविवार 4 मई को गुजरात के बनासकांठा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अब फिजूल की बातें करने लगे हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं, तो कांग्रेस एक भैंस चुरा लेगी. उन्होंने कहा कि 55 साल देश में कांग्रेस की सरकार रही है, जरा बताइए हमने किसकी भैंस चुराई, हमने किसके मंगलसूत्र पर आंच आने दी.
शहजादा और शहंशाह की जंग
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Gujarat) ने आगे कहा कि PM मोदी मेरे भाई (राहुल गांधी) को शहजादा बोलते हैं. मैं बताना चाहती हूं कि मेरे भाई 4,000 किमी. पैदल चले, देश के लोगों से मिले और उनसे पूछा कि आपके जीवन में क्या समस्याएं हैं? एक तरफ शहंशाह नरेंद्र मोदी महलों में रहते हैं. वह किसानों, महिलाओं की मजबूरी कैसे समझ पाएंगे? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के आस-पास के लोग उनसे डरते हैं. उनको कोई कुछ नहीं कहता है. अगर कोई आवाज उठा भी ले, तो उस आवाज को दबा दिया जाता है.
‘BJP अपराधियों का साथ दे रही’
इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज देश में जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, वहां BJP सरकार ने अपराधियों का साथ दिया है. प्रियंका ने उन्नाव केस, हाथरस केस और महिला पहलवानों के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी मामलों में BJP सरकार और पीएम मोदी ने कोई मदद नहीं की. महिला पहलवानों के साथ अत्याचार करने वाले के बेटे को उत्तर प्रदेश में BJP ने टिकट दे दिया.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Gujarat) ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले 16 प्रत्याशियों को डरा-धमकाकर बैठा दिया गया. आप गृह मंत्री हो, आपके पास देश की पूरी सत्ता है और आप एक चुनाव लड़ने से डर रहो हो.
Also Read–
प्रज्वल रेवन्ना कांड में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए राहुल गांधी, सीएम सिद्दारमैया को लिखी चिट्ठी