Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. इस बीच यूपी में सियासी माहौल गरमाया है. यूपी का अमेठी और रायबरेली लोकसभा सभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच शुक्रवार (17 मई) को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन की संयुक्त रैली की. इस दौरान दोनों ने मिलकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
रैली को पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा, “इस बार INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने तय किया है, 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी, तो अपने किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिलाकर के किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे.”
बीजेपी हो चुकी है चारो खाने चित्त- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह पेपर लीक भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर कराए जिससे उन्हें नौकरी ना देनी पड़ जाए. उन्होंने आगे कहा कि 4 चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है, जबसे 4 चरण खत्म हुए हैं भारतीय जनता पार्टी चारो खाने चित्त हो गई है. इनका रथ धंस गया है, फंस गया है और 4 सौ पार का नारा भूल गए हैं.
लाखों युवाओं को पीएम मोदी ने किया बेरोजगार: राहुल गांधी
इसके बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी में लाखों ऐसे युवा हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार बनाया. नोटबंदी की, गलत GST लागू की. और आपको सड़क पर खड़ा कर दिया. जब, आपने रोजगार मांगा तो पीएम मोदी ने कहा- अमेठी के युवाओं, नाले में पाइप डालो, गैस निकलेगी. गैस से चूल्हा जलाओ और पकौड़े बनाओ. यह युवाओं का अपमान है. हम अमेठी के साथ देश के युवाओं को एक अधिकार देने जा रहे हैं, वह है पहली नौकरी पक्की.
बीजेपी वाले बदल देंगे संविधान
उन्होंने आगे कहा कि BJP के नेताओं ने साफ कहा है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान बदल देंगे. अगर संविधान खत्म हो गया तो PSU नहीं रहेंगे, नौकरियां नहीं रहेंगी, आरक्षण छीन लिया जाएगा, आपके सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे. संविधान के बिना देश के सिर्फ 22-25 अमीर लोगों के पास ही अधिकार रहेगा, बाकी सभी के हक छीन लिए जाएंगे.
Also Read: नरेंद्र मोदी ने ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे: राहुल गांधी