Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (17 मई) को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 20-25 अरबपति बनाए और ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे. इस दौरान उन्होंने यह घोषणा भी किया कि कांग्रेस सरकार देश के गरीब परिवारों को हर महीने 10 किलो मुफ्त राशन देगी.
राहुल गांधी ने किया ये ऐलान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “देश के गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला लिया है, हमारी सरकार आपको 5 नहीं 10 किलो राशन हर महीने मुफ्त देगी. यूपीए सरकार के दौरान हमने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’ के जरिए भोजन के अधिकार को कानूनी दर्जा दिया था, 10 किलो अनाज इसी कड़ी में अगला कदम होगा.”
‘हम हिंदुस्तानियों की सरकार चलाएंगे’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 10 किलो राशन और 8500 रू महीने से शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और करोड़ों परिवार गरीबी से बाहर निकल कर देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे. आखिर में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 20-25 अरबपति बनाए और ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे.
Also read-
PM मोदी ने गाजा में वार रुकवाने का किया दावा, कांग्रेस बोली- इन्हें फेंकने की बुरी लत
अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का जबरदस्त असर, दोनों सीटों पर पिछड़ गई बीजेपी