Arvind Kejriwal News: दिल्ली में जेल से छूटने के बाद गुरुवार से अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं. केजरीवाल ने आज (शुक्रवार) अमृतसर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था. मैं जेल के जिस सेल में था वहां 2 CCTV कैमरे लगे हुए थे. 13 अफसरों के पास मेरे CCTV की फीड जाती थी. 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे. CCTV की एक फीड PMO में भी जाती थी. इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की.
जेल में चार जून को मुझे ख़ुशी होगी
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सीएम भगवंत मान मुझसे जेल में मिलने आते थे. जेल प्रशासन के अधिकारी उनको जाली के दूसरी तरफ से मिलने की इजाजत देते थे. मेरा इंसुलिन बंद कर दिया गया. मेरा शुगर बढ़ गया था. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में 13 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें आपको जीतनी है. चार जून को जब मैं जेल से जब टीवी देखूंगा तो बहुत खुशी मिलेगी.
अमृतसर से अचानक दिल्ली लौटे केजरीवाल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे के दौरान सिर्फ अमृतसर में ही रुके. वे गुरुवार तकरीबन 2 बजे अमृतसर पहुंच गए थे. इसके बाद वे सीधा होटल गए और वहां से गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे. अमृतसर के श्री दुर्ग्याणा तीर्थ भी गए. शाम 6 बजे के करीब रोड शो भी निकाला. वहीं, आज शुक्रवार को अमृतसर के श्री राम तीर्थ जाने का प्रोग्राम था, लेकिन अंतिम समय में उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिए गए. वे अब कुछ घंटों में अमृतसर से सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
Also Read: नरेंद्र मोदी ने ‘अडानियों’ की सरकार चलाई, हम ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे: राहुल गांधी