Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच प्रचार के लिए आज (मंगलवार) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरियाणा पहुंचे. यहां उन्होंने यमुनानगर के जगाधरी में रैली को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को झूठों का सरदार बताया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. क्योंकि संविधान में ही बुनियादी हक, अधिकार और आरक्षण का अधिकार है. RSS-BJP संविधान और लोकतंत्र ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.
हार चुकी है BJP
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश भर में अब तक पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. BJP की सीटें हर जगह घट रही हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में भाजपा की सरकार एक अनैतिक और अल्पमत की सरकार है. यहाँ भी कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है. इसके संकेत साफ़ दिखाई दे रहे है.
अब भी जनता से वक्त मांग रहे PM मोदी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, ” मोदी जी,अब हिंदुस्तान की जनता से विकास के लिए 1000 साल माँग रहे है. उनकी बातें हम ध्यान से सुने तो, नोटबंदी में मोदीजी ने कहा मैं देश से सिर्फ़ 50 दिन मांगता हूँ. विदेशों से काला धन लाने के लिए मोदीजी ने देश से 100 दिन मांगे थे. अच्छे दिनों के लिए मोदीजी ने 10 साल मांगे थे. फिर मोदीजी ने अमृत काल और 2047 तक विकसित भारत का सपना दिखाया. अब मोदीजी सन् 3047 के भव्य भारत की बात कर रहे.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार युवाओं के लिए ‘अग्निवीर स्कीम’ लेकर आई. इस योजना से तंग आकर हरियाणा, पंजाब के लोग अपने बच्चों को नौकरी के लिए विदेश भेज रहे हैं. केंद्र सरकार में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी इसे नहीं भर रहे. क्योंकि इन नौकरियों में दलितों, आदिवासियों को आरक्षण देना पड़ जाएगा.
Also Read: भगवान जगन्नाथ का अपमान कर बुरे फंसे संबित पात्रा, हर जगह हो रही आलोचना