Abhijeet Mukherjee: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुश्किल परिस्थितियों में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले नेता बैचैन हैं. कुछ ऐसा ही हाल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी का है, जो दुबारा कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं. बता दें कि वह 2021 में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे.
दरअसल, अपने ताजा बयान में अभिजीत मुखर्जी ने कहा है, ‘टीएमसी की कार्य संस्कृति कांग्रेस से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है ऐसे में मुझे लगा कि अब बहुत हो गया.’ दरअसल, अभिजीत के इस बयान से साफ़ हो गया है कि उनका मन टीएमसी से ऊब चुका है. और जल्द ही वे अपना रास्ता अलग करने का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं.
पार्टी में योगदान देने को तैयार अभिजीत
अभिजीत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्होंने वरिष्ठ आलाकमान (कांग्रेस के) से समय मांगा. जैसे ही उनकी मुलाकात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से हो जाएगी, वे पार्टी का एक बार फिर दामन थाम लेंगे. अभिजीत ने कहा कि वह बिल्कुल स्वतंत्र हैं और अगर कांग्रेस उन्हें स्वीकार करती है तो वह पार्टी में योगदान देने के लिए तैयार हैं.
2019 में हारे थे चुनाव
अभिजीत ने आगे कहा कि 2019 में मैं कांग्रेस के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, जो हार गया. लेकिन उस हार के कारण क्या रहे, यह बात आलाकमान भी जानता है. मैं अब उन पुरानी बातों पर नहीं बोलना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा कि 2.5 साल तक मैंने कांग्रेस के लिए मेहनत के साथ काम किया, मुझे पार्टी के आलाकमान से जो भी निर्देश मिला मैंने उसे पूरा किया. लेकिन पार्टी ने मुझे पर्याप्त काम नहीं दिया. मालूम हो कि 2019 में अभिजीत ने कांग्रेस के सिंबल पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read: Farmers Suicide: मोदी राज में हर घंटे एक किसान कर रहा आत्महत्या