Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को भागलपुर में एक सार्वजनिक सभा में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी के पैर छूकर राज्य को शर्मसार किया.
प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा बिक चुकी है. वह जिस नीतीश कुमार के साथ काम करते थे उस समय वह एक अलग व्यक्ति थे. किशोर की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री की शपथ से पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुकने के बाद आई है.
नीतीश बेच चुके हैं अंतरात्मा
जद (यू) के साथ लम्बे वक्त तक जुड़े रहने वाले प्रशांत किशोर ने कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अब नीतीश कुमार की आलोचना क्यों कर रहा हूं, जबकि मैंने पहले उनके साथ काम किया था. तब मैं ऐसे लोगों को बताना हूं वह (नीतीश कुमार) तब एक अलग व्यक्ति थे. उन्होंने अपनी अंतरात्मा को बिक्री के लिए नहीं रखा गया था.”
उन्होंने पिछले हफ्ते दिल्ली में एनडीए की बैठक का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ”किसी राज्य का नेता वहां के लोगों का गौरव होता है. लेकिन नीतीश कुमार ने मोदी के पैर छूकर बिहार को शर्मसार कर दिया. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार के बच्चों के लिए रोजगार नहीं मांगा.”
नीतीश कुमार ने बेच दी इज्जत
नीतीश कुमार ने बिहार के जिलों में चीनी की फैक्ट्रियां चालू हो जाए ये नहीं मांगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए ये नहीं मांगा. तो फिर बिहार के लोग सोच रहे होंगे कि फिर क्या मांगा? नीतीश कुमार ने मांग रखी कि 2025 के बाद भी वो मुख्यमंत्री बने रहें और इसके लिए बीजेपी भी समर्थन कर दे. बिहार के सभी लोगों की इज्जत नीतीश कुमार ने बेच दी.
Also Read: 4 मई को ही उत्तर सहित मिल गया था प्रश्न पत्र, NEET परीक्षा केस में आरोपी ने खोली पोल