Priyanka gandhi

Priyanka gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi In Uttrakhand: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, देश का सियासी माहौल गरमाता जा रहा है. शनिवार (13 अप्रैल) को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के रामनगर में जनसभा को संबोधित किया. जहां प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उत्तराखंड से मेरा पुराना रिश्ता है: प्रियंका गांधी

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से मेरे परिवार का काफी पुराना रिश्ता है. यहां पर हमारे बचपन के कुछ यादें हैं, मेरे पिता, भाई, बेटे और मैंने भी यहां से पढ़ाई की है. हमें जब भी छुट्टी मिलती, मैं अपने बच्चों के साथ यहां घूमने आती हूं. मैं अपना सौभाग्य मानती हूं कि आज मैं यहां रामनगर आई हूं.

चुनाव के समय मोदी जी याद आती है देवभूमि

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “मोदी जी नहीं हम सब उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहते हैं. लेकिन जब उसी देवभूमि हिमाचल में भीषण आपदा आई तो वहां न मोदी जी दिखे और न ही BJP का कोई कार्यकर्ता.” उन्होंने आगे कहा, “वहां कांग्रेस के नेता, मंत्री और खुद CM राहत पहुंचा रहे थे. मोदी सरकार ने राहत का पैसा आजतक नहीं दिया.मोदी जी के लिए देवभूमि केवल चुनाव के समय होती है, क्योंकि ये उनकी आदत बन गई है और सच्चाई बहुत दूर हैं.”

हिंदू धर्म का सबसे बड़ा प्रमाण है त्याग

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में आस्था का सबसे बड़ा प्रमाण ‘त्याग’ होता है. मैंने 19 साल की उम्र में अपने पिता का शव अपनी मां के सामने रखा है. मैं शहादत और त्याग को समझती हूं. ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें, मेरे शहीद पिता का अपमान करें लेकिन हम चुप रहते हैं, क्योंकि ये हमारे संघर्ष को नहीं समझते. हम चुप रहते हैं, क्योंकि इस देश के लिए आस्था और सच्ची श्रद्धा हमारे दिल में है.

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, “PM मोदी यहां पर पर्यटन की बात करते हैं, लेकिन यहां की सच्चाई बरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक है.ये सब किसके राज में हो रहा है? 10 साल में मोदी जी ने क्या किया। आखिर कांग्रेस को कितना दोष देंगे? मोदी जी कहते हैं- कांग्रेस ने इतने वर्षों में कुछ नहीं किया. अगर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया तो ये IIT, IIM, AIMS, ISRO जैसे संस्थान देश में कैसे आए?”

Also Read: Rahul Gandhi: ‘ED, CBI और IT केंद्र सरकार के लिए हथियार बन गया है’, तमिलनाडु में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *