Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर से एक दुखद खबर आ रही है. जहां एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है. मृत मादा तेंदुए का नाम बिजली था, जो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी.
तेंदुए की मौत के बारे में जानकारी देते हुए चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली बीमार चल रही थी, जिस का लागातर इलाज चल रहा था. मगर अफसोस के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पूरी कोशिश के बाद भी मादा तेंदुए को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने आगे कहा कि मादा तेंदुए ने पहले ही खाना छोड़ दिया था, हालांकि हमने उसे बचाने का भरसर प्रयास किया. मादा तेंदुए का इलाज चिड़ियाघर के अस्पताल में चल रहा है. जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज शुरू हुआ था.
रेस्क्यू कर लाई गई थी मादा तेंदुआ
वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में बिजली लगातार कमज़ोर होती जा रही थी और उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था, अंत में बिजली ने दम तोड़ दिया. अदिति शर्मा ने बताया कि साल 2017 में बहराइच के एक छोटे से गांव से ज़ख्मी हालात में “बिजली” को रेस्क्यू करके लगाया था, जिसका 2021 तक लखनऊ चिड़ियाघर में लगातार इलाज चला और ठीक हो गई थी.
हार्ट अटैक से हुई मौत
तेंदुए की मौत के बाद आये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई. इसके अलावा बिजली के दिमाग से कुछ खून के धब्बे भी पाए गए थे, फिलहाल विस्तृत रिपोर्ट के लिए अंगों को बरेली की आईवीआरआई भेजा गया है.