Himachal Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम पड़ाव में है. सातवें चरण के मतदान के लिए सियासी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इन सब के बीच सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल में दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पहली जनसभा चंबा में और दूसरी शाहपुर में की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
हिमाचल को सिर्फ दूसरा घर बताते हैं PM मोदी
चंबा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी यहां पर्यटक की तरह आते हैं. वे अपना कैमरा निकालकर फोटो खींचते हैं और उनकी फोटो कोई और खींचता है. मोदी जी हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं, लेकिन आपदा के समय अपना मुंह तक नहीं दिखाते.”
आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की सरकार गिराने की कोशिश की. उनका और BJP का मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना है. फिर चाहे हिमाचल की जनता को गुमराह या उनसे झूठ ही क्यों ना बोलना पड़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भगवान के नाम पर वोट मांग रहे हैं. लोगों का बंटवारा हो रहा. धर्म के नाम पर फिजूल बातें हो रही हैं. महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल (Himachal Pradesh) में आज सारे कोल्ड स्टोर अडानी के हैं. अडानी तय कर रहे कि सेब का दाम क्या होगा. हर सामान पर जीएसटी है. पेट्रोल और डीजल महंगे हैं. जहां-जहां महिलाओं पर अत्याचार हुआ वहां पर मोदी और उनकी सरकार ने आरोपियों के लिए प्रचार किया.
Also Read:
PM मोदी के राज्य गुजरात में मुस्लिमों को मिला है आरक्षण, तेजस्वी यादव ने शेयर किया डाटा
‘संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं…’, तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना