NEET UG Paper Leak: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को देश भर के 557 और 14 विदेशी शहरों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 का आयोजन किया. हालांकि, NEET के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है.
उधर, बिहार की राजधानी पटना में नीट का पेपर लीक होने की सूचना के बाद FIR दर्ज किया गया है. पटना पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव के बीच पेपर लीक की खबर के बाद से हड़कंप मच गया है.
हर बिंदु की जांच कर रही पुलिस
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक सिकंदर यादव समेत 4 अन्य पेपर लीक कराने में लगे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पटना में कई सेंटरों पर पेपर सॉल्वर बिठाये थे और इनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र मौजूद थे. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.
क्या प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर हल्ला बोलते हुए कहा है, “एक बार फिर से NEET का पेपर लीक होने की खबरें आ रही हैं. देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ. पिछले दस बरसों से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. क्या देश के प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे? युवाओं को बहलाने के लिए संसद में पेपर लीक के खिलाफ कानून पास हुआ था. वह कानून कहां है? लागू क्यों नहीं होता?”
उन्होंने आगे कहा, ‘इसीलिए बेरोजगारी और नौकरियों में भ्रष्टाचार इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है। हमारे न्याय पत्र का संकल्प है कि पेपर लीक बंद होगा. भर्तियां कैलेंडर के हिसाब से निकलेंगी. खाली पद भरे जाएंगे. युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बंद होगा और हम ये करके दिखाएंगे.’
Also Read: प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी से भी मांगा जवाब
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट