Rahul Gandhi Filed Nomination: राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन
Rahul Gandhi Filed Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो भी निकाला. इसमें भारी संख्या में राहुल गांधी के समर्थकों ने भाग लिया. वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपका सांसद होना मेरे लिए सम्मान की बात है.
बता दें कि वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई की एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट से के सुरेंद्रन को प्रत्याशी बनाया है.
‘आपका सांसद होना सौभाग्य की बात’
राहुल गांधी ने वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता हूं. मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं, जैसे मेरा छोटी बहन प्रियंका के साथ व्यवहार है.
उन्होंने आगे कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है. एक तरफ, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ, PM मोदी, अमित शाह और BJP के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं.
‘घर-घर गारंटी अभियान’ किया शुरु
इसके साथ ही कांग्रेस ने आज ‘घर-घर गारंटी अभियान’ शुरु किया. कांग्रेस ने यह अभियान पार्टी की ‘पांच न्याय-पचीस गारंटी’ को घर-घर पहुंचाने के लिए शुरु किया है. अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यहां से हमारी घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत हो रही है. हम 8 करोड़ परिवारों तक गारंटी कार्ड पहुंचाएंगे. हमारे 5 न्याय 25 गारंटी, जिसकी घोषणा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय में कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी ने की थी उस कार्ड का वितरण आज से किया जाएगा.
Also Read-
‘BJP’ में शामिल होते ही धुले विपक्षी नेताओं के दाग, देखिए PM मोदी की वॉशिंग मशीन का कमाल
