Rahul Gandhi in MP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (30 अप्रैल) को मध्य प्रदेश का दौरा किया. मध्य प्रदेश के भिंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अडानी को लाखों-करोड़ों रुपए दिए तो मीडिया कहता है- विकास हो रहा है. लेकिन जब हम मनरेगा लेकर आए तो वही मीडिया कहता है- देखो, गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हमने मन बना लिया है, नरेंद्र मोदी ने जितना पैसा अडानी को दिया है, उतना ही पैसा हम आपको देने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के चंद अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. लेकिन PM मोदी ने कितने किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का कर्ज माफ किया है? उन्होंने कहा कि आज देश के 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है.
उन्होंने आगे कहा आपने नरेंद्र मोदी और अडानी की साथ में फोटो देखी होगी, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से कभी ‘अडानी’ नहीं सुना होगा. वहीं, आपने मेरे साथ ‘अडानी’ की कोई फोटो नहीं देखी होगी, लेकिन आप मेरे मुंह से अडानी का नाम सुनते रहते हैं. ये फर्क है. मैं आपका हूं, वो उनके हैं.
‘आरक्षण के खिलाफ है बीजेपी’
कांग्रेस नेता ने इस दौरान आरक्षण के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि BJP कहती है वो आरक्षण के खिलाफ नहीं है. अगर आप आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं तो पब्लिक सेक्टर का निजीकरण क्यों कर रहे हैं? अग्निवीर योजना क्यों लेकर आए? ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा क्यों दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये सारे काम आरक्षण के खिलाफ हैं.
‘संविधान गरीबों की आत्मा है’
इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi in MP) ने हाथ में संविधान लेकर कहा कि ये मामूली किताब नहीं है. आजादी के पास किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है इस किताब से मिला है. अब पीएम मोदी, अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है कि वो चुनाव जीतेंगे तो इस किताब को फाड़कर फेंक देंगे. लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि संविधान गरीबों की आत्मा है, इसे कोई ताकत नहीं मिटा सकती.
Also Read-
17 साल पुराने केस में लगाई धारा 307, दी धमकियां…, BJP ने ऐसे किया कांग्रेस प्रत्याशी को ब्लैकमेल