T20 World Cup 2024 Squads: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टीम की कमान टी-20 वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. साथ ही टीम इंडिया की उपकप्तानी के लिए बोर्ड ने हार्दिक पांडया पर भरोसा जताया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लंबे-चौड़े मंथन के बाद टीम का ऐलान किया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की. आखिरकार इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया. टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है. साथ ही आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे शिवम दुबे को भी इस बार मौका मिला है. हालांकि टीम में केएल राहुल जगह नहीं बना पाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
Also Read: ‘निजीकरण को अस्त्र बना कर…’, मोदी के गढ़ में गरजे राहुल गांधी