Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये. अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान कह रहा है कि EVM हटाओ, EVM में कमी है. हम चुनाव आयोग के पास गए, वो सुनने को तैयार नहीं हैं.

BJP-RSS नफरत फैला रहे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में BJP-RSS के लोग नफरत फैला रहे हैं. लेकिन ये बात मीडिया में नहीं दिखती, वहां केवल मोदी जी और बॉलीवुड स्टार दिखते हैं. इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की और ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने का काम किया. क्योंकि नफरत को मोहब्बत से ही मिटाया जा सकता है.

देश में तीन असल मुद्दे हैं

आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में तीन असल मुद्दे हैं, जो बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी है.युवा प्राइवेट कॉलेज, यूनिवर्सिटी में लाखों रुपए देकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती. मोदी सरकार ने GST और नोटबंदी लागू कर छोटे व्यापारियों को तबाह कर दिया. इसके चलते रोजगार के सारे रास्ते बंद हो गए.

अग्निवीर स्किम पर भी उठाए सवाल

इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार की अग्निवीर स्किम पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चीनी सेना के जवानों को 3-4 साल तक आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिलती है. हमारे अग्निवीरों को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर उन्हें चीनी सैनिकों का सामना करना पड़ जाए तो क्या आप सोच सकते हैं कि तब क्या होगा? हमारा अग्निवीर बिना प्रशिक्षण के जाकर अपनी जान दे देगा लेकिन फिर भी उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा.

इससे पहले कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें सबसे बड़ी महालक्ष्मी गारंटी की है. सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *