Rahul Gandhi In Tamil Nadu: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, सियासी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. शुक्रवार (12 अप्रैल) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तिरुनेलवेली में चुनावी सभा की. जहां राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ न्याय, स्वतंत्रता और समानता है. दूसरी तरफ RSS, PM मोदी और उनकी सरकार है.
विपक्षी नेताओं को दी जा रही धमकी
कांग्रेस सांसद ने कहा कि ED, CBI और IT को आज केंद्र सरकार राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. प्रधानमंत्री खुद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं. चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है. विपक्षी नेताओं को धमकी दी जा रही है.
भारत में लोकतंत्र ही नहीं रहा
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज हालत यह हो गई है कि दुनियाभर के लोग कह रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र ही नहीं रहा. जबकि इससे पहले लोगभारत को लोकतंत्रा का प्रकाश स्तंभ मानते थे. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि भारत में कई भाषाएं, संस्कृति और इतिहास है. हमारे लिए सब बराबर और जरूरी है. हालांकि, मोदी कहते हैं कि एक देश, एक नेता और एक भाषा होनी चाहिए. सिर्फ लड़ाई इसी बात की है.
भारत में वैचारिक लड़ाई चल रही है
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज भारत में वैचारिक लड़ाई चल रही है. एक तरफ पेरियार जी के सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता के विचार हैं. दूसरी तरफ आरएसएस, नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के विचार हैं. कांग्रेस नेता ने आगे किसानों की बात करते हुए कहा कि हर दिन 30 भारतीय किसान आत्महत्या करते हैं, फिर भी पीएम उनका कर्ज माफ करने को तैयार नहीं हैं. जब तमिलनाडु बाढ़ राहत के लिए पैसे मांगता है तो नहीं दिया जाता है.
Also Read: चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रत्याशी ने किया महिला को ‘KISS’, मचा बवाल
Also Read:मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने जा सकेगा बेटा अब्बास अंसारी, सुप्रीम कोर्ट से मिली इजाजत