BJP Vs RSS

BJP Vs RSS

Share this news :

BJP Vs RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह लोकसभा चनाव के दौरान भी देखने को मिला था और अब जब चुनावी नतीजें आ गए हैं, तब भी इसकी झलक दिख रही है. दरअसल, चुनावी नतीजे आने के बाद RSS ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखी टिप्पणी की है.

आरएसएस ने तल्ख लहजे में कहा है कि लोकसभा चुनाव के ये नतीजे बीजेपी के अतिउत्साहित कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए रियलिटी चेक है, जो अपनी ही दुनिया में मग्न थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व की चकाचौंध में डूबे हुए थे. बीजेपी के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जनता की आवाज को अनसुना करने का काम किया, जिसके बाद लोगों ने चुनाव में सबक सिखाया.

बीजेपी ने स्वयंसेवकों को नजरअंदाज किया

आरएसएस ने अपने माउथपीस ऑर्गनाइजर (Organiser) के ताजा अंक में कहा कि आरएसएस, बीजेपी की ‘फील्ड फोर्स’ नहीं है. इन चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि ऐसे अनुभवी स्वयंसेवकों को भी नजरअंदाज किया गया, जिन्होंने सोशल मीडिया के इस दौर में फेम की लालसा के बिना अथक परिश्रम किया है.

नतीजे रियलिटी चेक की तरह आए

आरएसएस के सदस्य रतन शारदा ने अपने लेख में कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के अतिउत्साही कार्यकर्ताओं और कई नेताओं के लिए रियलिटी चेक की तरह आए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 240 सीटें मिली हैं, जिससे बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से दूर रह गई है.

हालांकि एनडीए 293 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा. कांग्रेस को चुनाव में 99 सीटें मिली जबकि इंडिया ब्लॉक के हिस्से 234 सीटें आईं. इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले दो निर्दलीयों ने कांग्रेस को समर्थन दिया, जिसके बाद इंडिया ब्लॉक की संख्या बढ़कर 236 हो गई.

Also Read: ‘मुझे प्रधानमंत्री से उम्मीद नहीं…’, मणिपुर हिंसा को लेकर मोहन भागवत के बयान पर बोले गौरव गोगोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *