Sonia Gandhi, Rahul Gandhi

Sonia Gandhi in Raebareli: रायबरेली में सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं.

Share this news :

Sonia Gandhi in Raebareli: उत्तर प्रदेश की रायबरेली में शुक्रवार (17 मई) को इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली हुई. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान रायबरेली की जनता को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं.

‘रायबरेली मेरा परिवार है’

सीपीपी चेरयपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi in Raebareli) ने कहा कि 20 साल तक एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है. वैसे अमेठी भी मेरा घर है. न सिर्फ मेरे जीवन की कोमल यादें यहां से जुड़ी हुई हैं, बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है.

‘मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं’

सोनिया गांधी ने आगे कहा, “मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी और रायबरेली की जनता ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ. डरना मत, क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. उन्होंने कहा कि जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है. ये (राहुल गांधी) आपको निराश नहीं करेंगे.

बता दें कि रायबरेली सीट सालों से कांग्रेस की गढ़ रही है. सोनिया गांधी इस सीट से 2004 से 2019 तक लगातार जीतती रहीं हैं. अब इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.


Also Read-

Video: ‘आज मैं अमेठी और रायबरेली से वादा करता हूं’, जनसभा को संबोधित करते वक्त भावुक हुए राहुल गांधी

‘बेटा नहीं हो रहा था तो…नौ-नौ बच्चा पैदा कर दिया’, लालू यादव को लेकर नीतीश कुमार का विवादित बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *