Bihar Lok Sabha Election

Bihar Lok Sabha Election

Share this news :

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होनी है. ऐसे में गुरुवार (30 मई) को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, जिसमें सभी दल अपना पूरा दमखम लगा रहीं हैं. इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा है, “आज प्रचार का अंतिम दिन है… इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है. हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं. पीएम मोदी को उनकी तीन ‘महबूबा’ बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं…”

नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा निर्णय

उन्होंने आगे कहा, “जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा(नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं. प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं… ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा.”

गौरतलब है कि सातवें चरण की वोटिंग के बाद चुनाव के नतीजे 04 जून को आएंगे. अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिन सीटों पर चुनाव होगा उनमें- पटना साहिब, पाटलिपुत्र के अलावा नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और काराकाट लोकसभा सीट शामिल हैं. इन आठों सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 122 पुरुष और 12 महिला हैं. कुल 134 उम्मीदवारों में से 23 कैंडिडेट राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों से हैं. जबकि 68 कैंडिडेट अन्य छोटे-छोल दलों से उतरे हैं. वहीं 43 प्रत्याशी निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Also Read: UP Power Cut: यूपी में बेतहाशा बिजली कटौती से तबाह लोग, प्रदेश भर में बवाल ही बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *