Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi in Raibareli: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार, 13 मई को उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे. यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने रायबरेली से ही चुनाव लड़ने का निर्णय क्यों लिया. राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली मेरी दोनों माताओं (सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी) की कर्मभूमि है, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस कारण रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल

रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Raibareli) ने कहा कुछ दिन पहले मैं मां(सोनिया गांधी) के साथ बैठा था… मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी. मां वो होती है, जो रास्ता दिखाती है, जो रक्षा करती है. मेरी दोनों माताओं ने मुझे रास्ता दिखाया. मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं.

बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में BJP-RSS के लोग संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इनके नेता कहते हैं जैसे ही हम चुनाव जीतेंगे, वैसे ही संविधान को खत्म कर देंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के हर वर्ग को जो भी मिला है, वह संविधान से मिला है. संविधान के बिना देश में जनता की सरकार नहीं होगी, अडानी-अंबानी की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि अगर संविधान खत्म हो गया तो किसी को पब्लिक सेक्टर में रोजगार नहीं मिलेगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा. देश में गरीबों के लिए सारे रास्ते बंद हो जाएंगे.


Also Read-

‘देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, भटकेगा नहीं’, चौथे चरण के मतदान के बीच बोले राहुल गांधी

क्या स्वाति मालीवाल को सीएम आवास पर पीटा गया, दिल्ली पुलिस को आया हैरान करने वाला कॉल

VIDEO: सोनिया गांधी का देश की महिलाओं के नाम संदेश, कहा- ‘यह हाथ आपके हालात बदलेगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *