AAP Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. लेकिन सियासी माहौल ठंडाने का नाम नहीं ले रहा है. इंडिया गठबंधन के सभी दल भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी कैंपेन तेज कर दी है.
आप पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मंगलवार (14 मई) को वाशिंग मशीन का काला जादू कैंपेन शुरू किया. इस मौके पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो बीजेपी में शामिल होता है, उसपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप खत्म हो जाते हैं. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का काला चिट्ठा खोलेंगे. आप नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब हम पूरी दिल्ली में BJP और नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार से लड़ने के दावे की सच्चाई बताएंगे. बीजेपी की वाशिंग मशीन (Washing Machine) के काले जादू से घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी साफ़ किए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करते हैं. अब 23 मई तक BJP की यह सच्चाई सबको बताई जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में 25 मई को सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी. आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.
Also Read: दिल्ली के अस्पतालों को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस