Rahul Gandhi in Bihar

Rahul Gandhi in Bihar

Share this news :

Rahul Gandhi in Bihar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को बिहार के बख्तियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वो पीएम मोदी पर हमलावर रहे. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने परमात्मा वाली कहानी निकाली है, क्योंकि जब चुनाव के बाद ED के लोग नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेंगे, तो नरेंद्र मोदी कहेंगे- मैं नहीं जानता, ये मुझसे परमात्मा ने कहा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 जून को INDIA की सरकार आ रही है. और सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि सेना इस योजना को नहीं लाई है, बल्कि नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा है.

पीएम मोदी से पूछे ये सवाल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Bihar) ने सवाल करते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जी, लंबे-लंबे भाषण मत दीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया है? आपने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात की थी, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी. पहले युवा सेना और पब्लिक सेक्टर में जा सकते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं.”

‘यह संविधान बचाने का चुनाव’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है. क्योंकि BJP के नेता कहते हैं कि हम संविधान को बदल देंगे. लेकिन मैं नरेंद्र मोदी और उनके लोगों से कहना चाहता हूं कि संविधान को कोई छू भी नहीं सकता है. अगर किसी ने इसे बदलने की हिम्मत की, तो उसके सामने पूरा INDIA गठबंधन खड़ा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला. अरबपतियों ने इस पैसे से विदेशों में बिजनेस किया. देश की अर्थव्यवस्था को कोई फायदा नहीं हुआ. जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो वे लोग अपने गांव-शहर में ये पैसा खर्च करेंगे. सामान की डिमांड बढ़ेगी तो बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी. फिर उन्हीं फैक्ट्रियों में हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार मिलेगा.


Also Read-

नोएडा में हिट एंड रन केस…ऑडी कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, न्याय के इंतजार में पीड़ित परिवार

‘संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं…’, तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *