Reena Roy

Reena Roy: 15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में की एंट्री, बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, 26 पर बॉलीवुड को कह दिया अलविदा

Share this news :

Reena Roy: बॉलीवुड में कई ऐसी दिग्गज अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर न सिर्फ नाम बनाया बल्कि सालों तक लाखों लोगों के दिलों पर राज भी किया. आज हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रीना रॉय के बारे में जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हालांकि एक्ट्रेस ने विवादों में आने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और आज एक गुमनाम जिंदगी बिता रही हैं.

15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में आईं

रीना रॉय (Reena Roy) का असली नाम सायरा अली है. उनकी माता हिंदू थी और पिता एक मुसलमान. चार बच्चों के बाद सायरा के माता पिता अलग हो गए. रीना ने महज 15 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘जरूरत’ में अभिनय किया. यह फिल्म 1972 में आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई लगातार फिल्मों में काम करती रहीं. हालांकि उनके करियर के लिए सबसे बेस्ट साबित हुए फिल्म ‘कालीचरण’ और ‘नागिन’. ये दोनों फिल्में साल 1976 में आई थीं. इन दो हिट फिल्मों ने रीना रॉय को बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बना दिया. इस समय रीना 19 साल की थीं.

शादीशुदा एक्टर संग अफेयर के चर्चे

अदाकारा रीना रॉय अपने करियर में सफल होती जा रही थीं, पर इसके साथ ही रूमर्स भी बढ़ रहे थे. दरअसल फिल्म ‘कालीचरण’ में रीना ने शत्रुघ्न सिंहा के साथ स्क्रीन शेयर किया थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बेहद हिट रही. पर इसके बाद से ही रीना और शत्रुघ्न के बीच रिलेशनशिप के रूमर्स फैलने लगे. यह रूमर रीना के करियर के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं था. क्योंकि उस वक्त शत्रुघ्न सिंहा रीना से न सिर्फ 11 साल बड़े थे बल्कि शादीशुदा भी थे.

26 की उम्र में छोड़ा बॉलीवुड

80 के दशक में रीना रॉय (Reena Roy) बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं. जितेंद्र के साथ उन्होंने कई हिट फिल्में दी थीं, जिसके बाद उनकी जोड़ी हिट जोड़ी बन चुकी थी. लेकिन अपने करियर के पीक पर होते हुए भी रीना रॉय ने 26 साल की उम्र में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली. मोहसिन से शादी करने के बाद एक्ट्रेस पाकिस्तान चली गईं. हालांकि दोनों की शादी नहीं चल पाई और साल 1992 में तलाक हो गया. इसके बाद रीना वापस इंडिया आ गईं और बॉलीवुड में फिर से कमबैक किया. साल 2000 के बाद रीना ने कुछ ही फिल्मों में काम किया और उसके बाद स्क्रीन से गायब हो गईं. आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.


Also Read-

फिल्मों में बिकीनी पहन बटोरी सुर्खियां, फिर बनी पांडवों की मां, आखिर कहां है महाभारत की “कुंती”?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *