Motihari Bridge Collapse: बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अररिया और सिवान के बाद अब मोतिहारी में एक पुल ढलाई के एक दिन बाद ही गिर गया. एक हफ्ते में बिहार में यह तीसरा पुल गिरा है. बताया जा रहा है कि पुल की ढलाई शनिवार को हुई थी, जो रात में ही अचानक भराभर कर गिर गई. ग्रामिणों ने सुबह देखा तो पुल ध्वस्त हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक, यह पुल (Motihari Bridge Collapse) मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड अमावा से चैनपुर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बन रहा था. करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण हो रहा था. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों ने पुल की ढलाई का काम चल रहा था, पर शनिवार की रात पुल लगभग 40 फीट गिर गया.
सिवान में भी गिरा था पुल
वहीं शनिवार को ही सुबह सिवान में भी एक पुल टूट गया. शनिवार सुबह सिवान के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गांव बीच गंडक नहर पर बना पुल अचानक गिर गया. शनिवार सुबहपुल का एक पाया धंसना शुरु हुआ और देखते ही देखते पुल पूरी तरह धराशायी हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढा बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ती थी. पुल गिर जाने से दोनों गावों के बीच आवागमन बाधित हो गया है.
अररिया में 12 करोड़ का पुल ध्वस्त
इसके पहले इसी हफ्ते के मंगलवार को अररिया के बकरा नदी पर बना पुल भी गिर गया. इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद ही इसका उद्घाटन होना था. मामले की जांच करने आए अधिकारियों ने पुल गिरने का दोष बकरा नदी पर ही मढ़ दिया. उनका कहना है कि बकरा नदी की प्रवृति की वजह से यह पुल गिर गया. बता दें कि 12 करोड़ की लागत से ये पुल बनाया गया था.
Also Read-
पेपर लीक माफिया के आगे बेबस मोदी सरकार, NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर बोले राहुल गांधी