Loksabha

Loksabha

Share this news :

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि इससे पहले भी बीजेपी मुश्किलों में दिखी. पहले तो बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी से दूरी बनाने की घोषणा कर दी. इसके बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह से भी बीजेपी का टिकट मिलने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.

इतना ही नहीं, गुजरात के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने तो मेहसाणा सीट से अपनी दावेदारी ही वापस ले ली. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव बेहद करीब है, ऐसे में भाजपा को मिल रहे एक के बाद एक झटके पार्टी की मुसीबत बढ़ा सकते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने शनिवार को बंगाल की 20 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

अभिनेता पवन सिंह ने भी दिया बीजेपी को करारा झटका

इस बार आसनसोल सीट से उम्मीदवार के तौर पर भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह के नाम की घोषणा की गई लेकिन उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा है कि ‘मुझे नॉमिनेट करने के लिए बीजेपी को दिल से धन्यवाद. पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे आसनसोल से उम्मीदवार बनाया. लेकिन किसी कारण से मैं इस सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा.

बीजेपी की हालत इतनी ख़राब है कि पार्टी ने असम में परिसीमन हो जाने के बाद भी पहले वाली सीटों पर ही अपनी लिस्ट निकाल दी. बहुत किरकिरी होने के बाद भी नई लिस्ट लानी पड़ी. घोषित लोकसभा टिकट को लेकर जहाँ राजनीतिक पंडितों ने आश्चर्य जताया है वहीं कुछ लोगों ने इसे मोदी और शाह की बीजेपी पर कमजोर होती पकड़ का प्रमाण भी माना है. मीडिया और सोशल मीडिया पर भी बीजेपी के चेहरों के चयन पर खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

आखिर कहाँ चूक गई बीजेपी ?

ये सवाल मीडिया से लेकर तो राजनीतिक गलियारों में सुर्खियाँ बटोर रहा है कि आखिर कहाँ चूक गई बीजेपी ? इसके दो ही जवाब हो सकते हैं, पहला – बीजेपी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की एक साल से चल रही तैयारियों को कमतर आँका, दूसरा – बीजेपी हक़ीक़त में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार ही नहीं थी.

मैदान छोड़ क्यों भाग रहे हैं भाजपा प्रत्याशी


देश में विगत दस वर्षों से भाजपा की सरकार है, ऐसे में लोग अब इस सरकार से ऊब गए हैं. पीएम मोदी अपने चुनावी भाषण में इस बार फिर देशवासियों को सुनहरे सपने दिखा रहे हैं लेकिन अब लोग उनकी असलियत जान चुके हैं. देश में जबरदस्त महंगाई है, बेरोजगारी का आलम यह है कि हजारों युवा आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं. देश का किसान, नौजवान, आम इंसान हर कोई परेशान है, इस बात को कई बीजेपी प्रत्याशी भांप चुके हैं, ऐसे में वे मैदान छोड़ भाग रहे हैं.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *