Rahul Gandhi

"मोदी पर भरोसा ‘विश्वासघात की गारंटी’ है ", जानें क्यों कहा Rahul Gandhi ने ऐसा

Share this news :

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (3 फरवरी) को मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘हवाई चप्पल’ वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने इस दौरान हर साल रेलवे के बढ़ते किराए पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनामिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेस और महंगे प्लेटफार्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता.

आम आदमी प्राथमिकता से बाहर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “वरिष्ठ नागरिकों तक से उन्हें मिलने वाली छूट छीन कर पिछले 3 वर्षों में सरकार उनसे ₹3,700 करोड़ की वसूली कर चुकी है. प्रचार के लिए चुनी गई ट्रेन के लिए आम आदमी की ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया जाता है. गरीब और मध्यमवर्गीय यात्री रेलवे की प्राथमिकता से बाहर कर दिए गए हैं.

अमीरों के लिए बन रही रेल नीतियां

सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अमीरों के लिए रेलवे की नीतियां बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “AC डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिये जनरल डिब्बों की संख्या कम की जा रही है, जिसमें मजदूर और किसान ही नहीं छात्र और नौकरीपेशा भी यात्रा करते हैं. सामान्य डिब्बों के मुकाबले AC डिब्बों का निर्माण भी 3 गुना कर दिया गया है. दरअसल रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म करना, इन्हीं कारनामों को छिपाने की साजिश थी.”

इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि सिर्फ अमीरों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही रेलवे की नीतियां रेल पर निर्भर भारत की 80% आबादी के साथ धोखा है. मोदी पर भरोसा ‘विश्वासघात की गारंटी’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *