BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे ‘संकल्प-पत्र’ नाम दिया है. घोषणा-पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी 2024’ है. पीएम मोदी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का इंतजार रहता है, इसका एक बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि 10 सालों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है.
BJP के घोषणापत्र में क्या है?
- पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ और नए घर बनाने का वादा
- अगले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी
- सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उप्लब्ध कराई जाएगी
- पीएम सूर्यघर बिलजी योजना के तहत गरीब घरों में मुफ्त बिजली देने का वादा, अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी होगी
- दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी
- 70 साल की उम्र से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा
- 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देने का वादा
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगी
- उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत में भी एक एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने का वादा
- ट्रांसजेंडर्स आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे
- तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण होगा
- 5 सालों में तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा
- औद्योगिक और व्यवसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण होगा
- पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू किया जाएगा
Also Read-
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों की गोलीबारी में 2 लोगों की मौत