Sunil Sangwan in BJP

Sunil Sangwan in BJP

Share this news :

Sunil Sangwan in BJP: रोहतक के सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में बंद राम रहीम को 6 बार पैरोल और फरलो देने वाले पूर्व जेलर सुनील सांगवान को बीजेपी ने टिकट दे दी है. बीजेपी ने दादरी से बबीता फोगाट का टिकट काटकर सुनील सांगवान को टिकट दिया है. बीजेपी अपने इस कदम के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है. लोग कह रहे हैं रेप के आरोपी को पैरोल देने वाले को BJP कैसे टिकट दे सकती है.

इंटरनेट पर ट्रोल हो रही BJP

सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी को बहुत बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. लोगों सवाल उठा रहे हैं कि देश की बेटियों को किससे बचाएं- राम रहीम जैसे अपराधियों से या फिर चुनाव जीतने के लालच में अंधी हुई बीजेपी से. बीजेपी ने राम रहीम को पैरोल देने वाले जेलर को टिकट दे दिया है, यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. हर तरफ बीजेपी की किरकिरी हो रही है.

हरियाणा में बीजेपी का बुरा हाल

बता दें कि हरियाणा में BJP अपनी ही पार्टी में बगावत झेल रही है. उम्मीदवारों की पहली सूची निकालते ही बीजेपी के कई बड़े नेता इस्तीफा देने लगे, जिसमें हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले, सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन, बीजेपी नेता शमशेर गिल, हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी, हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज और बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर जैसे नाम शामिल हैं.


Also Read-

‘नरेंद्र मोदी को हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए’, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *