NEET-PG Exam Cancelled: नीट विवाद के बीच NEET-PG परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 23 जून यानी आज होने वाली थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. वहीं इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पेपर लीक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में समूचि शिक्षा का ढांचा माफियाओं-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है.
भाजपा साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा नहीं करा सकती- प्रियंका गांधी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक, परीक्षा रद्द, कैंपसों से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है. हालत ये हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती.
लीक और रद्द हुए पेपर गिनवाते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि NEET-UG पेपर लीक, NEET-PG रद्द, UGC-NET रद्द, CSIR-NET रद्द.. आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है.
पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रियंका गांधी यहीं नही रुकीं. मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं.”
Also Read-
बिहार के मोतिहारी में 1.5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था पुल, ढलाई के दिन ही हुआ धराशायी
पेपर लीक माफिया के आगे बेबस मोदी सरकार, NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर बोले राहुल गांधी