Changes from 1 April

Changes from 1 April: 1 अप्रैल से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता, देखें..

Share this news :

Changes from 1 April: 31 मार्च को वित्त वर्ष 2022-23 की समाप्ति के साथ ही 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में बजट 2023-24 में मोदी सरकार द्वारा की गई घोषणाएं भी 1 अप्रैल से लोगू हो जाएंगी. यानी 1 अप्रैल से कई वस्तुओं की दाम बढ़ जाएंगे. इनमें प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी, प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हाई-ग्लॉस पेपर और विटामिन शामिल हैं.

वहीं कुछ वस्तुओं की कीमते कम भी होंगी. इनमें कैमरा लेंस और मोबाइल फोन जैसी चीजें शामिल हैं. इसके अलावा प्रयोगशाला में बने हीरे, सेलुलर मोबाइल फोन, लिथियम-आयन बैटरी के लिए मशीनरी और ईवी उद्योग के लिए कच्चा माल भी सस्ता होगा.

क्यों बढ़ रही कीमतें?

सीमा शुल्क और बदवाल की वजह से वस्तुओं की कीमतें घटती और बढ़ती हैं. जैसे आम बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने रसोई इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5% से बढ़कर 15% करने की घोषणा की. इससे ये सामान महंगे हो जाएंगे. साथ ही सिगरेट पर भी शुल्क बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया, इससे 1 अप्रैल से सिगरेट खरीदना भी महंगा पड़ेगा.

इनकी सीमा शुल्क हुई कम

वहीं, आम बजट 2023 के दौरान केंद्र सरकार ने कपड़े, फ्रोजन मसल्स, फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स सहित मिथाइल अल्कोहल, एसिटिक एसिड, कटे और पॉलिश किए गए हीरे, पेट्रोलियम उत्पादों के लिए आवश्यक रसायन, सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस पर कस्टम ड्यूटी कम कर दिया. इसकी वजह से इन वस्तुओं की कीमतें नए वित्त वर्ष में कम हो जाएंगी.


Also Read-

BJP Washing Machine: 8,552 करोड़ रुपए की बीजेपी की ‘वॉशिंग मशीन’, कांग्रेस ने बताया कैसे करती है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *