BJP Washing Machine

BJP Washing Machine

Share this news :

BJP Washing Machine: कांग्रेस ने शनिवार (30 मार्च) को वॉशिंग मशीन रखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस पार्टी ने इस पीसी के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस पीसी में कांग्रेस ने सामने एक वॉशिंग मशीन रखी जिसपर लिखा हुआ था बीजेपी की ‘वॉशिंग मशीन’. साथ ही पार्टी ने ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ नाम का एक वॉशिंग पाउडर भी दिखाया.

‘मार्केट में आया मोदी वॉशिंग पाउडर’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि जब कभी हमारे कपड़े में दाग लग जाता है, तो कई बार महंगे से महंगा वॉशिंग पाउडर भी उस दाग को नहीं हटा पाता है. लेकिन अब बाजार में एक वॉशिंग पाउडर और वॉशिंग मशीन आ गई है, जो हर दाग को साफ कर देती है. उन्होंने कहा कि वॉशिंग पाउडर का नाम ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ है और इस वॉशिंग मशीन की कीमत 8,552 करोड़ रुपए है. बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को कुल 8,552 करोड़ रुपए का चंदा मिला है.

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि यह मशीन ना केवल सफाई करती है, बल्कि स्पिन बटन दबाने से घोटालेबाज राष्ट्रभक्त हो जाता है और स्लो बटन दबाने से जांच धीरे हो जाती है. ये इस मशीन का जादू है, इसलिए इसे ‘जादुई मशीन’ कहा जाता है.

‘ऐसे काम करती है ये मशीन’

कांग्रेस पार्टी ने इस पीसी के दौरान इस मशीन (BJP Washing Machine) का इस्तेमाल करके भी दिखाया. सबसे पहले मशीन में एक सफेद रंग की टी-शर्ट डाली गई, जिसपर स्कैम, रेपिस्ट, फ्रॉड, करप्शन जैसे शब्द लिखे हुए थे. मशीन में एक तरफ से ये टी-शर्ट डाली गई तो उधर से एक नई टी-शर्ट निकली, जिसपर लिखा हुआ था- बीजेपी. पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के साथ जाने से पहले प्रफुल्ल पटेल पर कई तरह के आरोप लगे थे और जांच चल रही थी और बीजेपी के साथ आने के बाद अब उनके खिलाफ सीबीआई जांच को बंद कर दिया गया. ये भी इस मशीन का कमाल है.


Also Read-

INDIA गठबंधन की महारैली कल, सभी विपक्षी नेता होंगे शामिल

Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *